राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के जिला महामंत्री शिवकेश (पिंटू) गुप्ता व जिला मंत्री विकास सिंह किए गए मनोनीत

राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के जिला महामंत्री शिवकेश (पिंटू) गुप्ता व जिला मंत्री विकास सिंह किए गए मनोनीत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

विभाग संयोजक आशीष पाठक ने पदाधिकारियों को गौ माता से होने वाले लाभ को जन जन तक पहुंचाने की दिलाई शपथ

रायबरेली - गौ गंगा गायत्री और गांव को बचाने कि मुहिम के तहत राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद रायबरेली विभाग में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है एवं बैठक कर जिला स्तर तहसील स्तर और विकास खंड स्तर पर गोरक्षा आंदोलन समिति द्वारा गोवंश की तस्करी रोकने कार्यकर्ताओं व किसानों को प्रशिक्षित कर गौ माता की उपयोगिता के बारे में जागरूक करने संबंधी दिशा निर्देश बताए जा रहे हैं विश्व हिंदू परिषद रायबरेली राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति के विभाग संयोजक आशीष पाठक द्वारा संगठन के विस्तार पर बढ़-चढ़कर कार्य किया जा रहा है एवं जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर व ब्लाक स्तर की समितियों का गठन भी तेजी से किया जा रहा है आपको बता दें कि अभी हाल ही में राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन भी होना है , उससे पहले जनपद में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संगठन से जोड़ने का कार्य आरंभ किया जा चुका है इसी के तहत आज जनपद में राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के जिला महामंत्री के तौर पर शिवकेष ( पिंटू ) गुप्ता व जिला मंत्री विकास सिंह को गौ माता के प्रति लगाव व निष्ठा एवं कार्य करने के लिए तत्पर रहने पर राष्ट्रीय गोरक्षा आंदोलन समिति विश्व हिंदू परिषद रायबरेली विभाग संयोजक आशीष पाठक द्वारा दोनों पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया और बताया गया की इनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए संगठन को इनसे काफी उम्मीद है और यह संगठन को आगे बढ़ाने व गांव शहर व अन्य जगह किसानों वह आम जनमानस को गौ माता से होने वाले लाभ के बारे में जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया गया जिस पर मनोनीत पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि हमें जो भी दायित्व दिया गया है हम उसका पूरी सच्ची श्रद्धा भाव से निर्वाहन करेगे इस मौके पर प्रमुख रूप से आकाश श्रीवास्तव मंजुल तिवारी प्रकाश द्विवेदी विकास शुक्ला शुभम त्रिवेदी विशाल तिवारी त्रिलोकी नाथ पाठक आदि ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कर बधाई दी ।