Raibareli-अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन का हुआ आयोजन

Raibareli-अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 डलमऊ- रायबरेली -अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा डलमऊ के तत्वावधान में अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन एवं कार्यकर्ता चिंतन संगोष्ठी का आयोजन नगर के रामाधीन सिंह पब्लिक स्कूल में किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में अखंड ज्योति पत्रिका के पाठक सम्मिलित हुए। सम्मेलन में वक्ताओं ने अखंड ज्योति पत्रिका विचार क्रांति का संवाहक बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी ने की
जिला समन्वयक वी.बी. सिंह जी ने अखंड ज्योति पत्रिका की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। जिला युवा समन्वयक सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि विचार क्रांति ही युग परिवर्तन का आधार बनेगा। वर्तमान समय में व्यक्ति के चिंतन वा चरित्र में आई गिरावट ही सभी समस्याओं के मूल कारड़ है 
सम्मेलन को हरिकांत शर्मा,संदीप चौधरी,दिलीप श्रीवास्तव,भुजंग भूषण शर्मा  आदि ने संबोधित किया। 
इससे पूर्व अखंड ज्योति पत्रिका के प्रसार में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। 
सम्मेलन के आयोजन में प्रमुख रूप से सतीश कुमार साहू,उदय शंकर,प्रीति दीक्षित,शशि कुमार गुप्ता,राम आधार मौर्य,गिरिजा शंकर यादव,शिवमूर्ति विश्वकर्मा,प्रदीप यादव,राम लोटन यादव आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।