रायबरेली-वाह प्रधान जी, शौचालय तक का खा गए पैसा,,,,?

रायबरेली-वाह प्रधान जी, शौचालय तक का खा गए पैसा,,,,?
रायबरेली-वाह प्रधान जी, शौचालय तक का खा गए पैसा,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कागजो पर काम पूरा धरातल पर अधूरा 

रायबरेली-ग्राम प्रधान का कार्य कागजो पर चलता है धरातल पर कम न के बराबर ऊंचाहार विकास खंड क्षेत्र गंग श्री गांव का है जहां पर प्रधान की मनमानी उजागर हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान जमकर विकास कार्यों में धांधली की है प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में मेंटेनेंस कराने के नाम पर  कागजों पर कार्य पूरा करवा दिया लेकिन धरातल पर काम अधूरा पड़ा हुआ है मामला हजार दो हजार का नहीं है मामला लाखों का है लाखों का बजट पास करवाने के बाद धरातल पर कार्य ना के बराबर हुआ है सबसे बड़ी वजह है काम ना करवाना और पेमेंट पास करवाना सवाल उठना लाजमी है ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते विकास कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है लाखों रुपए के कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है विकास के नाम पर ग्राम प्रधान जमकर कर रहे धांधली अधिकारियों की मेहरबानी के चलते धरातल पर कार्यों का हो रहा बंदरबांट गंग श्री गांव में ऑनलाइन रिकॉर्ड में लाखों रुपए का हो गया बंदरबांट लेकिन धरातल पर नहीं देखा कोई कार्य हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी क्या खबर दिखाए जाने के बाद इन ग्राम प्रधान और अधिकारियों पर कोई कार्यवाही होती है नहीं होती है तो आने वाला समय जरूर बताएगा ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार देखा जाए तो कार्य प्राथमिक विद्यालय का आंगनबाड़ी केंद्र में ढाई लाख रुपए का कार्य हुआ है लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं दिखाई दे रहा है ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर पैसों का बंदरबांट करने का लगाया आरोप व धांधली करने का लगाया आरोप क्या होगी ऐसे प्रधान पर कार्यवाही।