SHO महराजगंज ने गुडवर्क के चक्कर मे एसपी की कराई किरकिरी

SHO महराजगंज ने गुडवर्क के चक्कर मे एसपी की कराई किरकिरी
SHO महराजगंज ने गुडवर्क के चक्कर मे एसपी की कराई किरकिरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


छिनैती की घटना को पुलिस ने दिखाया गुड वर्क एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को भेजा जेल



 रायबरेली महराजगंज कोतवाल का एक और नया कारनामा सामने आया है, बीते सोमवार को दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला से छिनैती कर भाग रहे जिस आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा था   उसे मंगलवार को पुलिस द्वारा  एनडीपीएस एक्ट के तहत गुड वर्क दिखाकर जेल भेजकर मामले को रफा दफा कर दिया गया है, और छिनैती की धारा नहीं बढाई गई जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरु हो गए हैं, बताते चले की मामला सोमवार की सुबह, क्षेत्र के गांव गोदरिहा के पास से निकली शारदा सहायक नहर पर का है, छीटू लाल की पत्नी रजाना पैदल कही जा रही थी  इस दौरान पीछे से साइकिल पर सवार होकर एक युवक आया और महिला को रोककर बात चीत की और अचानक से रजाना की नाक से सोने की चोगली छीनकर भाग निकला बुजुर्ग महिला के शोर गुल पर आसपास के लोगोें ने दौड़ाकर आरोपी को पूरे अभिमान सिंह गांव के स्थित आशुतोष धाम के पास दबोच लिया था और ग्रामीणों की पूछताछ मे आरोपी ने अपना ना दीपक कुमार निवासी सलेमपुर थाना हरचंदपुर बताया था इस दौरान की  कई विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे आरोपी बुजुर्ग महिला से छिनैती करने की बात भी कबूल कर रहा है, ऐसे में पुलिस द्वारा आरोपी को 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजना  सवालो के घेरे में है, वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा आरोपी को छिनैती की जगह एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजने से ग्रामीणों मे भी कोतवाल के प्रति रोष व्याप्त है