Raibareli-वाह थानेदार साहब!खनन भी हुआ गोली भी चली,सुलह समझौता में मामला रफा दफा!!

Raibareli-वाह थानेदार साहब!खनन भी हुआ गोली भी चली,सुलह समझौता में मामला रफा दफा!!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-कप्तान साहब थानेदार साहब तो खेल करने में भी बहुत बड़े माहिर है जी हाँ आते ही खनन कारोबारी को संरक्षण देने लगे लेकिन जब मामला उजागर हुआ मामला दबाने में थानेदार झूठ बोलना शुरू कर दिया आखिर किस तरह से मामला दबाया जा सकता है गदागंज थानेदार भरपूर मेहनत करेंगे आखिर जब मौके से लोगो को उठा कर लाया गया तो छोड़ा क्यों गया ये भी एक बड़ा सवाल है तीन लोगों को लाने के बाद थानेदार ने सुलह समझौता का हवाला देकर छोड़ दिया जब थानेदार ही अपराध को रोकने के बजाए उनको सह देने लगे तो आप समझ जाएं अपराध किस तरह से बढ़ेगा आखिर खनन हो रहा है जिसका विडिओ भी वायरल हुआ लेकिन थानेदार साहब डकार गए और हो रहे खनन की घटना को हजम कर गए जब उसका विडिओ सोशल मीडिया पर भी वायरल है और थानेदार ने सिर्फ खानापूर्ति कर दी और सुलह समझौता का हलवा दे दिया गदागंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात मिट्टी खनन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। गाली गलौज के साथ मारपीट हुई। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव में एक पक्ष जेसीबी से मिट्टी का खनन करा रहा था। जानकारी हुई तो दूसरा खनन कारोबारी साथियों के साथ रोकने पहुंच गया। इसी बात को लेकर दोनों गुट भिड़ गए। दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष ने फायरिंग झोंक दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया। शुक्रवार सुबह सभी को छोड़ दिया अब सवाल यह उठता है कि खनन भी हुआ और गोली भी चली और थानेदार ने सुलह समझौता करा कर मामला रफा दफा कर दिया।।