Raibareli-बेखौफ चोरो ने डलमऊ कोतवाल को दी खुली सलामी

Raibareli-बेखौफ चोरो ने डलमऊ कोतवाल को दी खुली सलामी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरों का आतंक 


डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओ की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं ग्रामीण लगातार रतजगा करने के बावजूद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन की ग्रस्त की पोल खोल कर रख दी है एक तरफ जहां पुलिस लगातार ग्रस्त कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ चोर भी लगातार चोरी कर रहे हैं। मंगलवार की रात को चोरों ने सहमदा गांव मे मोहम्मद शफीक के घर से चोरो ने लाखो का मार पार कर दिया लेकिन डलमऊ कोतवाल को इसकी जानकारी ही नही हुई। वही पीड़ित मोहम्मद शफीक ने बताया कि जब हम चोरी की शिकायत लेकर गये तो पुलिस ने हमे ही डाटना शुरू कर दिया और शिकायती पत्र केवल ले लिया है। वहीं दूसरी घटना बुधवार को गंज बड़ेरवा में उमेश पुत्र स्वर्गीय रामनाथ के घर में चोरों ने छत के रास्ते सीढी से उतरकर कमरे में रखे बक्से व अलमारी के ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी पार कर दिया है पीड़ित ने बताया कि पीछे से दीवाल से चढ़कर सीढी के रास्ते से उतरकर आए और बक्से व अलमारी में रखे जेवरात मांगटीका, हाफपेटी, पायल, लॉकेट, सात चांदी की अंगूठी, हाथ फूल, बाल चोटी, दो जोड़ी बेटी के पायल सहित 10 हजार पांच सौ रुपए नगदी सहित लाखो का सामान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। वहीं पीड़ित को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उसने डायल 112 पुलिस को दी सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी वही कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। वह इस संबंध में डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही