Raibareli_ब्राह्मणों पर अपमान जनक बयान पर स्वामी प्रसाद का पुतला फूंका

Raibareli_ब्राह्मणों पर अपमान जनक बयान पर स्वामी प्रसाद का पुतला फूंका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

शहीद चौक पर जूतों की माला पहना,चप्पलों से पिटाई


रायबरेली! बयानवीर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज अधिवक्ताओं और नागरिकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका, पुतला फूंकने के पूर्व जूतों की माला पहनाई गई और चप्पलों से पिटाई की गई!
  सेण्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री शशिकांत शुक्ला ने कहा कि  यह स्वामी की कुत्सित और जातिवादी मानसिकता का परिचायक है। अधिवक्ता विकास त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अधिवक्ता अजय मिश्रा ने कहा यह अब समाज का नेता नहीं रह गया है बल्कि यह विघटन कारी बन गया है,यह जूतों की माला तो सिर्फ नुमाइश है आगे और लड़ाई है।

इस अवसर पर देवेंद्र पाण्डेय,देवेश शुक्ला,ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ शुक्ल,शुभम अवस्थी,आरके शुक्ला,रवी शुक्ला उर्फ सनी,महामंत्री,परशुराम जनचेतना समिति,अंकुर पांडे जिला सचिव परशुराम जन चेतना समिति, लल्लू पांडे बाबूगंज,विकास दीक्षित, अनुपम दीक्षित,सोनू तिवारी,बबलू,विक्की पांडे,धीरेंद्र शुक्ला,चंद्रशेखर शुक्ला,विजय बाजपेई,वीरेंद्र मिश्रा,राजेंद्र नाथ मिश्रा,आनंद दीक्षित आदि आक्रोशित लोग मौजूद रहे।