Raibareli-सेवा और सहारा संकल्प है हमारा सोनिया रस्तोगी

Raibareli-सेवा और सहारा संकल्प है हमारा सोनिया रस्तोगी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा



भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी  ने साकेत नगर कप्तान का पुरवा और इंदिरा नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित किए l


माइनस तीन डिग्री और चार डिग्री तापमान में वह लोग भी बाहर निकलने के लिए सौ बार सोचते हैं जिनके पास सभी संसाधन हैं ऐसी स्थिति में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कंबल देने का काम लगातार सोनिया रस्तोगी के द्वारा किया जा रहा हैl

भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने कहा कि धरातल पर सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है ठंड में जरूरतमंदों को जरूरी वस्त्र देना और उन्हें इस बात का एहसास कराना की भारतीय संस्कृति को मानने वाले लोग अपने से अधिनस्थ लोगों को संरक्षित करने का काम करते हैं l ताकि एक तबका अपने को समाज से अलग ना महसूस करें उन्हें संरक्षित करने व्यवस्थित करने और उनकी मदद करने का दायित्व सामर्थवान लोगों को निभाना चाहिए l


कार्यक्रम में मधु रस्तोगी, शैलेश पांडे,संतोष त्रिपाठी,रवि चौधरी और इं. विजय रस्तोगी मौजूद रहे l

जब से ठंड शुरू हुई है भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रही सोनिया रस्तोगी के द्वारा लगभग 15 दिनों से लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच जाकर कंबल देने का काम किया जा रहा है जिससे समाज में एक संदेश जा रहा है कि सेवा ही सर्वोपरि धर्म है l