Raibareli-लालगंज पुलिस की दबंगई आई सामने

Raibareli-लालगंज पुलिस की दबंगई आई सामने
Raibareli-लालगंज पुलिस की दबंगई आई सामने

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने*


पीड़ित के घर पर जबरन घुसकर की तोड़फोड़ व अभद्रता का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल


लालगंज पुलिस खुद में ही बनी राजस्व विभाग व माफिया*

रायबरेली-लालगंज एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रकार के वादे कर रही हैं लेकिन अगर देखा जाए तो उसकी सरकार में नियुक्त जिम्मेदार अधिकारी नागरिकों के साथ अभद्रता करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नोखेलाल का पुरवा गांव का है जहां पर घर बनवा रहे प्रदीप कुमार सिंह के घर पर लालगंज पुलिस में फोर्स के साथ घर पर घुसकर अभद्रता वा मारपीट कर गुंडई पर उतारू थी लेकिन किसी ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जब मामले की हकीकत स्थानीय मीडिया कर्मियों द्वारा पता की गई तो मामले में कुछ अलग ही मोड़ निकल कर सामने आया दरअसल पूरे प्रकरण में जमीनी विवाद था जिसका मुकदमा भी तहसील लालगंज में पंजीकृत था उसके बाद तहसील से पीड़ित पक्ष के द्वारा मुकदमा जीत लिया गया उसके बाद वह जीती हुई जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था उसकी जमीन पर दिवाले भी खड़ी हो गई लेकिन जैसे ही वह छत पर लिंटर डलवा रहा था कि किसी राजनैतिक दबाव व विपक्षी की शह पर लालगंज पीड़ित के घर पर जबरन घुसकर उसकी छत पर चढ़कर गुंडई पर उतारू हो गई अब इसमें इतनी बड़ी घटना को लालगंज पुलिस ने किसकी सह पर अंजाम दिया है यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह है या फिर लालगंज पुलिस इसी तरीके से गुंडई पर उतारू रहेगी और खुद में ही राजस्व विभाग बन बैठेगी