रायबरेली-भूविसर्जित की गई 150 दुर्गा प्रतिमाएं , जाम से जूझते रहे लोग

रायबरेली-भूविसर्जित की गई 150 दुर्गा प्रतिमाएं , जाम से जूझते रहे लोग

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -शनिवार से शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा।दो दिनों के अंदर क्षेत्र के गोकना गंगा घाट के पास कल 150 दुर्गा प्रतिमाएं भू विसर्जित की गई हैं। विसर्जन के लिए आने वाली भीड़ के कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
     ऊंचाहार क्षेत्र और आसपास के कई जिलों में स्थापित की गई नवरात्र के दौरान दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला शनिवार से शुरू हुआ था, जो रविवार को भी जारी रहा ।शनिवार को गोकना गंगा घाट पर करीब 100 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। जबकि रविवार को करीब 50 दुर्गा प्रतिमाओं का भू विसर्जन हुआ है ।रविवार को क्षेत्र के अलावा सलोन  आदि क्षेत्र से भी दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पहुंची थी ।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उनके साथ आने वाली भीड़ के कारण जमुनापुर चौराहा से गोकना गंगा घाट तक जगह-जगह पर जाम की स्थिति बनी रही। दुर्गा प्रतिमाओं को विभिन्न वाहनों पर सजाकर लाया गया था ।उनके साथ डीजे वाहन भी चल रहे थे। अबीर गुलाल उड़ाते श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे और प्रतिमाओं के भू विसर्जन के बाद गंगा स्नान किया है ।इस दौरान प्रशासन ने मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था ।रविवार को दिग्गज बीजेपी नेता गजाधर सिंह के अंतिम संस्कार का प्रोग्राम भी गोकना गंगा घाट पर किया गया था। इस अंतिम संस्कार में भी हजारों की संख्या में लोग विभिन्न वाहन से वहां पहुंचे थे। जिसके कारण भीड़ की समस्या और बढ़ गई थी, इस वजह से लोग जाम की समस्या से दिनभर जूझते रहे।