Raibareli-तेज धमाके के साथ हिल गया पूरा मकान, बाउंड्री वाल तोड़कर घर में घुसा बेकाबू ट्रक का चेचिस

Raibareli-तेज धमाके के साथ हिल गया पूरा मकान, बाउंड्री वाल तोड़कर घर में घुसा बेकाबू ट्रक का चेचिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर सेमरपहा गांव में शनिवार की देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक चेचिस बाउंड्री वॉल तोड़कर घर में घुस गया जिससे बाउंसी बॉल के अंदर रखी स्कूटी, साइकिल, टीनशेड व बाउंड्री का गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। देर रात को फतेहपुर की ओर जा रहा डंपर का चेंचिस बेकाबू होकर सड़क किनारे गांव निवासी प्रेमशंकर मिश्रा की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस गया जिससे चेंचिस का शीशा चकनाचूर हो गया। टक्कर से बाउंड्रीवाल व वहां रखा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद चालक चेंचिस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित प्रेमशंकर मिश्रा ने बताया कि देर शाम करीब 11 बजे वह व उनका परिवार भोजन करने के बाद घर पर सो रहे थे तभी अचानक तेज धमाके के साथ पूरा मकान हिल गया। बाहर निकल कर देखा तो ट्रक की चेंचिस उनकी बाउंड्रीवाल तोड़कर घर मे घुस चुकी थी। बताया कि उनका करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरूरी छानबीन शुरू कर दी है।