रायबरेली-जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर बैंक से हासिल कर लिया एक लाख का ऋण,,,,,

रायबरेली-जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर बैंक से हासिल कर लिया एक लाख का ऋण,,,,,
रायबरेली-जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर बैंक से हासिल कर लिया एक लाख का ऋण,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार -रायबरेली -जिला सहकारी बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है , जहां एक व्यक्ति ने  फर्जी खतौनी तैयार कराई और बैंक से एक लाख रूपये का ऋण केसीसी द्वारा हासिल कर लिया । मामले का खुलासा तब हुआ जब केसीसी के नवीनीकरण के लिए दोबारा दस्तावेज मांगे गए । अब सहकारी समिति के सचिव ने  पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
       मामला क्षेत्र के गांव जगदीशपुर मजरे मिर्जापुर ऐहारी का है । साधन सहकारी समिति रोहनिया के सचिव वासुदेव मिश्र का कहना है कि जगदीशपुर गांव निवासी हरिराम ने गांव के गाटा संख्या 10 ,164 क , 168 क , 170 , 292 और 413 क की फर्जी खतौनी बैंक की उमरन शाखा में प्रस्तुत करके एक लाख रूपये का ऋण हासिल कर लिया । मामले में जब केसीसी के नवीनीकरण हेतु उससे पुनः खतौनी की मांग की गई तो उसने टाल मटोल शुरू किया , जब उस पर दबाव बनाया गया तो वह उद्दंडता पर उतारू हो गया और गाली गलौज तथा धमकी देने लगा । जिसके बाद उसके द्वारा पूर्व में प्रस्तुत खतौनी की जांच कराई गई तो वह फर्जी पाई गई ।  सचिव ने मामले में विधिक कार्रवाई की मांग की है । पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने प्रकरण की जांच और कार्रवाई के लिए सीओ डलमऊ को निर्देशित किया है ।