रायबरेली-दुकानदार से की दोस्ती फिर दुकान और घर से पार कर दिया लाखों का माल

रायबरेली-दुकानदार से की दोस्ती फिर दुकान और घर से पार कर दिया लाखों का माल

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक व्यक्ति ने दुकानदार से पहले दोस्ती की फिर उसको विश्वास ने लेकर उसके घर और दुकान से लाखों का माल चोरी करके भाग गया । पीड़ित कोतवाली के चक्कर लगा रही है , किंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।
       मामला एनटीपीसी रोड के अमलिहा का पुरवा गांव के सामने का है । यहां की रहने वाली ज्ञान वती की एक परचून की दुकान है । दुकान पर उनका बेटा अभिजीत बैठता है । कुछ माह पहले अभिजीत से उनका कस्बा निवासी एक युवक ने दोस्ती की । उसके बाद वह अक्सर दुकान पर आने जाने लगा । आरोप है कि इस दौरान उसने दुकान और उसके घर की पूरी गतिविधि जान ली , यहां तक की घर के दरवाजे की चाबी कहां रखी जाती है इसकी भी जानकारी हासिल कर ली । पूरी रेकी करने के बाद सबसे पहले दुकान में इसी माह की नौ तारीख की चोरी हुई , जिसमें 25 हजार रूपए नगद और सामान चोरी हो गया । उसके बाद दुकान के बीते 17 सितंबर को पूजा थी । उस समय पूरा परिवार दुकान में पूजा कर रहा था । आरोप है कि युवक ने पहले यह जानकारी हासिल की कि पूजा कितने समय तक होगी । फिर मौका पाकर उसने अभिजीत की ही बाइक ली और सीधे उसके घर पहुंचा , जहां उसने चाबी हासिल की और घर का दरवाजा खोलकर घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और दस हजार रुपए नगद पार कर दिए । मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए । उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची डायल 112 के सिपाहियों ने युवक से पूंछताछ की । पीडितों ने कोतवाली के भी तहरीर दी , किंतु पुलिस ने न तो उनकी प्राथमिकी दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की । तब से पीड़ित कार्रवाई के लिए लगातार कोतवाली के चक्कर लगा रहे है , किंतु उनकी कोई सुन नहीं रहा है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है , आरोपित युवक की तलाश जारी है ।