रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ

रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- रायबरेली में दबंगो का इकबाल इस कदर बढ़ रहा है कि अब दबंगो को पुलिस का भय बिल्कुल भी नही रह गया है पुलिस की मौजूदगी में दंबगो की खुलेआम दबंगई देखने को मिली है पूरा मामला रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई मारपीट मामूली बात पर बाइक सवार दबंगों ने युवक को पीटा पिटाई का वीडियो कैमरे में हुआ कैद दबंगों की पिटाई से पीड़ित गंभीर रूप से घायल शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप का मामला पुलिस दंबगो का इकबाल इस कदर है कि दबंग पुरी तरह से बेखौफ हो गए है ।।