रायबरेली - अपनी ही सरकार में बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने खोली सरकार के दावे की पोल

रायबरेली - अपनी ही सरकार में बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने खोली सरकार के दावे की पोल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली: अपनी ही सरकार में बिजली व्यवस्था की विधायक ने खोली पोली, सरकार के फरमान ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे व शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति ओर बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने उठाये सवाल, अपने लेटर पैड में बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने लिखा उनकी विधानसभा में महज 8 घण्टे ही की जा रही बिजली आपूर्ति, अधिकारियों पर भी उठाए सवाल, मुख्य अभियंता बिजली विभाव को लिखा पत्र, सलोन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक है अशोक कोरी