रायबरेली- R express खबर का बडा असर जाने क्या,,,,,,?

रायबरेली- R express खबर का बडा असर जाने क्या,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली- एनटीपीसी परिसर से निकलने वाले मल मूत्र का मामला तूल पकड़ता दिखाई दिया। हाल ही में इस खबर को R express ने बडी प्रमुख्ता से चलाया था जिसको देखते हुए जहा स्थानीय लोगो ने विरोध जताया वही  खबर प्रकाशित होने के बाद बृहस्पतिवार शाम को क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने एनटीपीसी के आवासीय परिसर से निकलने वाली सीवर लाइनों की टूटी पाइपों निरीक्षण किया। गंदगी देखते ही भड़क उठे और इसका मुद्दा सदन में उठाने को कहा।
     बृहस्पतिवार की शाम ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित नालों से बहने वाले पानी तथा सीवर लाइनों के टूटे हुए पाइपों का निरीक्षण किया। जिससे बहने वाला मल युक्त दूषित जल नाले के सहारे गंगा नदी में गिर कर गंगा नदी के जल को दूषित कर रहा है। जिसे देख विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे योजना पर सम्मिलित होकर मुद्दा सदन में उठाने को कहा। और एनटीपीसी परियोजना में हो रही लापरवाही को एक बड़ी लापरवाही मानते हुए जल्द व्यवस्थित करने को कहा इस मौके पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधी विनय शुक्ला राजू सिंह आशीष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। इस बाबत परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि परियोजना के जल को डैम बना कर सूचित किया जा रहा है।