Raibareli-भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में बदल रहे डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी

Raibareli-भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में बदल रहे डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी
Raibareli-भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में बदल रहे डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- नियमों को नहीं मानते ब्लॉक के आला अधिकारी आपको बता देगी स्वच्छ भारत मिशन के तहत ई-रिक्शा खरीदने का दिशा निर्देश मिला था लेकिन ई रिक्शा जिस विभाग से खरीदना था उस विभाग से ना खरीदने के बजाए अपने चाहते ठेकेदारों से ई रिक्शा खरीद लिया गया है आपको बता दे की डलमऊ ब्लॉक के आला अधिकारी अपनी मनमानी पर इस कदर उतारू हो चुके हैं कि अधिकारी अगर कुछ दिशा निर्देश देते हैं तो वह अपनी ही गाइडलाइन का प्रयोग करते हैं पूरा मामला क्या है आपको बता दे इस पर भी समझते स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन हेतु ई रिक्शा खरीदने के दिशा निर्देश मिले हुए थे ई रिक्शा खरीदने के लिए जेम पोर्टल का उपयोग करने के लिए अधिकारियों ने पत्रावली कर ब्लॉक के आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे लेकिन ब्लॉक के आला अधिकारी अपने खुद बनाई सिस्टम से चलते हैं क्या वजह जो उच्चाधिकारियों के बनाये दिशा निर्देश पर चलने की जहमत नही उठाते है।आखिर ऐसे अधिकारियों पर कब करेंगे उच्चाधिकारी कार्यवाही।।