रायबरेली-परशदेपुर के मेढूरीन देवी मंदिर में ऊंचाहार की बेटी के भजनों की हुई शूटिंग

रायबरेली-परशदेपुर के मेढूरीन देवी मंदिर में ऊंचाहार की बेटी के भजनों की हुई शूटिंग

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - नवरात्रि के त्योहारों की शुरुआत के साथ ही जहां एक ओर माता  मेढूरीन देवी के मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही, वहीं आज माही फिल्म स्टूडियो ऊंचाहार के बैनर  तले स्थानीय कलाकार कन्हैया लाल और ऊँचाहार की  प्रसिद्ध गायिका एंजिल गांधी द्वारा गाये कई मधुर देवी  गीतों  की  विडियो  रिकार्डिंग एवं  सिनेमैटोग्राफी संपन्न हुई l 
         कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत परशदेपुर के अध्यक्ष श्री  विनोद कुमार कौशल के हाथों छोटी-छोटी  देवी स्वरूप बच्चियों को चुनरी उढ़ाकर की गईl इस अवसर पर तमाम दर्शनार्थियों और भक्तों के बीच गानों की वीडियो शूटिंग हुई जिसका आकर्षण लोगों में खूब रहा और तमाम लोग उत्सुकता से इसको देखते रहेl  गायिका एंजेल गांधी , जिन्होंने कन्हैयालाल के साथ कई देवी गीतों में अपनी मधुर आवाज दी है, वह भी इस मौके पर उपस्थित रही और उन्होंने भी वीडियो सॉन्ग के कुछ शॉट्स शूट करवाए l 
       एंजेल गांधी बहुत ही लोकप्रिय गायिका हैं और देश के कोने-कोने में अपने प्रोग्राम दे चुकी हैं l उनका अपना एक अलग ही आकर्षण हैl उन्हें भी देखने के लिए तमाम भक्तों व दर्शनार्थियों में वहां पर उत्सुकता रही l इस अवसर पर विशेष रूप से दो गाने चला सखी माई के भवनवा  और सारे जहनवाँ के तोहरे सहरवा  बुलाई ला  की शूटिंग हुईl एंजेल गांधी के दो सोलो गीत - हे देवी मैया नैया मेरी पर करो और मैया दर्शन कैसे पाऊं बड़ी दूर तेरो मंदिरबा, इन गानों की शूटिंग की  गई l
          इस अवसर पर तमाम भक्तगणों के अलावा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिवेदी, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव प्रबंधक, कैमरामैन दीपक कुमार, कवि एवं गीतकार अरविंद कुमार साहू  तथा संजय यादव, जगदीश  साहू,  कुलदीप कुमार आदि सैकड़ो भक्तों की वहां पर भीड़ लगी रहीl