Raibareli-पुलिस अधीक्षक ने की पैदल गश्त,मतदान केंद्र का भी किया निरीक्षण

Raibareli-पुलिस अधीक्षक ने की पैदल गश्त,मतदान केंद्र का भी किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कराते हुए यातायात नियमों के बारे में लोगों को किया जागरूक*

*लोगों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु की अपील*

रायबरेली-मंगलवार को आगामी होली पर्व के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर एवं पुलिस बल के साथ थाना हरचंदपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौराहों,कस्बा एवं विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गश्त की गई!इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कराते हुए यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई!इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर को प्रमुख स्थानों पर पिकेट ड्यूटी,प्रभावी रात्रि गश्त एवं चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये!इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दृष्टिगत थाना गुरबक्शगंज क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय किलौली विकासखंड सतांव का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक गुरबख्शगंज को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये!