Raibareli-राष्ट्रीय बचत विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी

Raibareli-राष्ट्रीय बचत विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

.
रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ में राष्ट्रीय बचत विभाग द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यों एवं उसके प्रदर्शन हेतु प्रदर्शनी लगाकर आम आदमी एवं जनमानस को शासन/प्रशासन द्वारा संचालित बचत योजनाओं जैसे आर डी, एम आई एस, टीडी 1,2,3,5, एन एस सी, के वी पी, एस सी एस एस इत्यादि उनके  टर्म (वर्ष ) और वर्तमान में इन योजनाओं में मिल रहे रेट आफ इंटेरेशत प्रति वर्ष की जानकारी तथा डाकघरों में आर डी / एफ डी की ऐजन्सी के अभिकर्ता बनने की प्रक्रिया की समुचित जानकारी के साथ ही आर डी की ऐजन्सी सिर्फ महिला को और एफ डी की ऐजन्सी महिला / पुरूष दोनो को मिलती है, की अपर सांख्यिकीय अधिकारी(बचत), योगेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई.