Raibareli-हरदोई गांव में विशाल दंगल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Raibareli-हरदोई गांव में विशाल दंगल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

महराजगंज-रायबरेली-हिंदू पर्व के अनुसार दशहरा मेले का अपने आप में एक महत्वपूर्ण इतिहास रहा है तथा असत्य पर सत्य की विजय जीत के प्रतीक दशहरे के पर्व को सभी जनमानस धूमधाम से मानते हैं। तथा दो दिन लगने वाले मेले में बच्चे बूढ़े जवान माताएं व बहने सम्मिलित होकर दशहरे के पर्व को चार चांद लगाने का कार्य करते हैं।
 यह उद्गार आज महराजगंज क्षेत्र के दशहरे के पर्व के दूसरे दिन हरदोई गांव में आयोजित दंगल के दौरान कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे।
दशहरे मेले के दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया दंगल में लखनऊ ,बाराबंकी सहित जिले के कोने कोने से आये पहलवानों ने कुश्ती में अपने दाव पेच आजमायें
    आपको बता की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरदोई चौराहे पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले के दूसरे दिन यहां दंगल का आयोजन होता हैं उसी क्रम में आज यहाँ दंगल का आयोजन मेला कमेटी द्वारा किया गया।
 इस मौके ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ,रजत चौधरी, बंटी ,दीपू चौधरी उदय सिंह,विश्राम सिंह,अरबिन्द सिंह आशु चौधरी, किशन सिंह,अरविंद चौधरी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।