रायबरेली- आशिकमिजाज ससुर ने बहू को हमबिस्तर बनाने के लिए पार कर दी सारी हदें,जानिए पूरा मामला

रायबरेली- आशिकमिजाज ससुर ने बहू को हमबिस्तर बनाने के लिए पार कर दी सारी हदें,जानिए पूरा मामला

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

        


- परेशान बहू ने कोतवाली में की शिकायत 

ऊंचाहार- रायबरेली -कामांध ससुर का दिल अपनी बहू पर आ गया है । उसे हमबिस्तर होने के लिए वह तरह तरह से परेशान करता है । यही नहीं प्रलोभन भी देता है । ससुर की हरकत के परेशान बहू ने पुलिस की शरण ली है और ससुर से अपनी आबरू बचाने की गुहार लगाई है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव तराई बाग मजरे अरखा का है । गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका ससुर उस पर काफी समय से बुरी नियत रखता है । हमबिस्तर होने के लिए उस पर दबाव बनाता है , और तरह तरह से उसे प्रताड़ित करता है । ससुर की बात न मानने पर उसके साथ मारपीट की जाती है और भद्दी भद्दी गाली देता है । महिला का आरोप है कि उसका ससुर कहता है कि यदि उसके साथ संबंध नहीं बनाया तो घर में उसे हिस्सा नहीं मिलेगा । यदि संबंध बनाया तो उसको बहुत कुछ देगा । काफी समय सा ससुर की बेजा मांग और उसकी हरकत से परेशान होकर बहू ने शुक्रवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में आरोपित को बुलाया गया है । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।