रायबरेली- चौकी क्षेत्र मे चल रहा है चिप्पड़ गाँजे का खुला कारोबार

रायबरेली- चौकी क्षेत्र मे चल रहा है चिप्पड़ गाँजे का खुला कारोबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-कस्बे में इन दिनों गांजे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है,कस्बे सहित गांव की गलियों में बिक रही नशीली चीज़े युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही हैं।आपको बता दे कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा में इन दिनों गांजे का कारोबार खुलेआम चल रहा है आखिर किसके सरक्षण में खुलेआम बिक रहा है चिप्पड़ गांजे का कारोबार आलम यह है कि कस्बे में जगह-जगह खुलेआम पुलिस-प्रशासन के आंख के नीचे गांजे की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो रही है गली मोहल्लों में गांजा आसानी से मुहैया हो रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में मशरूफ है है।यही वजह है कि गांजे का अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा हैं। गांव-गांव तक फैला यह व्यापार तेजी से लोगों के बीच नशा बांट रहा हैं। नशे के इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए तरह की कवायद की जाती है लेकिन कागजों तक ही सीमित रह जाती हैं लेकिन पुलिस विभाग गांजे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। आलम यह है कि इसके गिरफ्त में युवा वर्ग चपेट में आ चुका है आखिर अब देखना यह होगा कि क्या इन गांजे के कारोबार पुलिस विभाग रोक लगा पता है या नही य फिर ऐसे ही युवा नशे की गिरफ्त में आते रहेंगे।।