Raibareli-लूट का अड्डा बना एपेक्स हॉस्पिटल,गिड़गिड़ाते रहे मरीज के परिजन,डॉ का नही पसीजा पसीना

Raibareli-लूट का अड्डा बना एपेक्स हॉस्पिटल,गिड़गिड़ाते रहे मरीज के परिजन,डॉ का नही पसीजा पसीना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अधिकारियों ने आंखों पर बांधी काली पट्टी


रायबरेली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत रायबरेली जिले में बद से बत्तर होती नजर आ रही है स्वास्थ्य महकमा में बैठे जिले के अधिकारी आंखों पर काली पट्टी बांधकर और कानों में रुई ठूस कर काम करने पर उतारू है चाहे फिर वह मुख्यमंत्री का आदेश हो चाहे शासन के द्वारा मंगाई गई रिपोर्ट हो सभी में अपनी मनमानी करते नजर आते रहते हैं और अखबार और चैनलों की सुर्खियां बटोरते रहते हैं लेकिन इन पर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं अभी कुछ दिनों पहले ही जिले के महावीर नर्सिंग होम का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रायबरेली के गोरा बाजार स्थित अपेक्स हॉस्पिटल का मामला प्रकाश में आया है जहां पर कई दिनों तक अपेक्स हॉस्पिटल में पीड़ित मरीज का इलाज चलता रहा जब तक उसकी जेब में पैसा था जमकर लूटा गया लेकिन जब गरीब पीड़ित की जेब खाली होने लगी तो और मरीज के स्वास्थ्य में कोई लाभ भी पहुंचने में नाकाम अपेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हालत बिगड़ने पर मरीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया तस्वीरों में आज साफ देख सकते हैं कि मरीज के परिजन किस तरह हाथ जोड़कर सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर के आगे गिडगीड़ा रहा है कि उसके मरीज को बचा लो फिलहाल इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट तो कर दिया लेकिन अब मैरिज बच पाता है या नहीं यह तो ऊपर वाले के हाथ में है लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले जिनको डॉक्टर कहा जाता है रायबरेली जिले में गरीब मरीजों का खून चूसने का काम कर रहे हैं और इस बात को कहने से कुरेज़ नहीं किया जा सकता की जिले की स्वास्थ्य महकमा  की कमान संभाल रहे आला अधिकारी इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिलेभर में फैले अवैध नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड सेंटर पॉलीक्लिनिक डायग्नोस्टिक सेंटर लूट का अड्डा बन चुके हैं और इनका संरक्षक बना है जिले का स्वास्थ्य महकमा फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि स्वास्थ्य महकमा  खबर प्रकाशित होने के बाद क्या जिले में बैठे आला अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या कार्यवाही का झुनझुना बजाते रहेंगे यह तो आने वाला समय तय करेगा