Raibareli-मखदूमपुर चौकी इंचार्ज साहब यहाँ खुलेआम हो रहा गांजे का अवैध काला कारोबार

Raibareli-मखदूमपुर चौकी इंचार्ज साहब यहाँ खुलेआम हो रहा गांजे का अवैध काला कारोबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

मखदूमपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ककोरन गाँव मे खूलेआम बिक रहा है गाँजे का कारोबार


रायबरेली-शहर को नशा मुक्त बनाने की बात भी पुलिस के आला अधिकारियों ने कही थी। लेकिन कस्बे में आज भी खुले में नशा बिक रहा है आपको बता दे कि गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदूम पुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ककोरन में धड़ल्ले से विकलांग के हाथ नशे कारोबार चरम पर चल रहा है विकलांग व्यक्ति पुड़ियां बेचता हुआ व्यक्ति कैमरे में कैद हो गया।जिले में अकसर देखा जा रहा है कि नाबालिक कम उम्र में ही नशे में धुत नजर आ रहे है जिसका असर जिले में देखा जा सकता है वहीं बात की जाए तो जगहों में गांजे को बड़ी ही आसानी से मुहैया करवाया जाता है जिसे अधिक दाम में बेच कर लोगो कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है आपको बता दें कि नशे के कारोबार को मकदूम पुर चौकी क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है लेकिन नशे के सौदागर ,बिना रोक टोक के गांजा खुलेआम बेच रहे है जिस पर प्रशासन के आंख के नीचे यह कार्य जोरों शोरों से किया जाता है जिस पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में लोगों की जिंदगी अंधकार में रहेगी और नाबालिक अपना जीवन नशे में ही बिताते रहेंगे सूत्रों की मानो से मकदूम चौकी इंचार्ज गाँजा कौन बेज रहा है और किस गाँव कौन इस कारोबार कप अंजाम दे रहा है अब देखना गांजा बेजने वालो पर क्या कर्यवाही होती है