परिषदीय विद्यालयों में 1,30,707 बच्चों ने ​दिया निपुण असेसमेंट टेस्ट

परिषदीय विद्यालयों में 1,30,707 बच्चों ने ​दिया निपुण असेसमेंट टेस्ट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

निपुण असेसमेंट टेस्ट में कुल  89.80 प्रतिशत बच्चे रहे उपस्थिति

टेस्ट में जगतपुर ब्लॉक के सबसे अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग 

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आखिर क्या स्तर है, इसको परखने के लिए मंगलवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) आयोजित किया गया। परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेजों में मंगलवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) हुआ। इस टेस्ट में आज कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। इस टेस्ट में कक्षा 4 से 8 तक कुल पंजीकृत 1,45,546 बच्चों में से 1,30,707 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिले के सभी ब्लॉकों का टेस्ट देने वाले बच्चों का प्रतिशत 89.80 रहा। इस टेस्ट में जगतपुर के सबसे अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। बता दें, कक्षा से तीन क्लॉस के बच्चों का टेस्ट अब विभाग की तरफ से 15 ​​​​सितंबर को आयोजित की जाएगी। 
जिला बेसिक ​शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ​निदेशालय प्राप्त निर्देश के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का भाषा एवं गणित विषय तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषयों का सरल एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में आज कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें नामांकित 145546 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 130707 छात्र-छात्राएं (89.80 प्रतिशत ) उपस्थित रहे। 
उन्होंने बताया कि बुधवार को परीक्षा की हकीकत जाने के लिए प्रा0वि0 राजापुर, उ0प्रा0वि राजापुर, प्रा0वि0 गढ़ी मुतवल्ली एवं कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी में अध्ध्यनरत् कक्षा-4 का दिव्यांग छात्र अनुज जो कि ट्राई साइकिल से अपने दोस्त अंश के साथ प्रतिदिन विद्यालय आता है वह भी परीक्षा में सम्मिलित हुआ। साथ ही विद्यालय में नामांकित 07 दिव्यांग छात्रों में सभी छात्र निपुण एसेसमेंट टेस्ट हेतु उपस्थित पाये गये। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

वहीं, अमावां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हिलगी और ​​डिघिया में बच्चों की 100 प्र​​तिशत नैट में उपस्थिति रही।  हिलगी के प्रधानाध्यापक शफीर्कुरहमान उर्फ गुड्डू मास्टर और शिक्षिका मीना का विशेष सहयोग रहा। उनके बेहतर प्र​यास की वजह से ही यहां पर बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति​ रही।