रायबरेली-रेलवे बूम से टकराकर बाइक सवार युवक घायल,रेफर

रायबरेली-रेलवे बूम से टकराकर बाइक सवार युवक घायल,रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के सूची खरौली मार्ग पर स्थित रामचन्द्रपुर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे बूम से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा निवासी सुनील कुमार 32 वर्ष बुधवार की दोपहर बाईक से क्षेत्र के पूरे पांडेय मजरे खरौली गांव में रिश्तेदारी आया था और देर शाम घर वापस लौट रहा था, तभी रामचन्द्रपुर रेलवे क्रासिंग बन्द थी,इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलवे बूम से टकरा गई, जिससे गिरकर वो गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।