Raibareli-आग लगने पर फायर विभाग के अधिकारियों का नही लगता फ़ोन,लाखो का समान जलकर हुआ खाक

Raibareli-आग लगने पर फायर विभाग के अधिकारियों का नही लगता फ़ोन,लाखो का समान जलकर हुआ खाक
Raibareli-आग लगने पर फायर विभाग के अधिकारियों का नही लगता फ़ोन,लाखो का समान जलकर हुआ खाक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आग लगने से नगदी सहित घर का लाखों का सामान जला
रायबरेली-नसीराबाद थाना क्षेत्र के विकास खंड छतोह के पूरे पिछवरिया मजरे भुआलपुर सिसनी गांव में बुधवार को सुबह आग लगने से नगदी सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया। गांव के सुरेश विश्वकर्मा के घर में चूल्हे में खाना बनाते समय समय अचानक चिंगारी उठने से छप्पर में आग लग गई
आस-पास के लोग बाल्टी लेकर दौड़े और आग पर काबू पाया। उसके पहले घर में रखा सात हजार रुपए नगद व लगभग एक लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने सलोन फायर सर्विस को फोन मिलाया पर फोन नहीं मिला। सूचना पर लेखपाल मुकेश वर्मा मौके पर पहुंचे और नुक्सान का आंकलन किया। लेखपाल ने बताया कि रिपोर्ट तहसील में दिया जायेगा।