रायबरेली-28 पहलवानों के मुकाबले में गब्बर सिंह बने दंगल केशरी,,,,,

रायबरेली-28 पहलवानों के मुकाबले में गब्बर सिंह  बने दंगल केशरी,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -दशहरा के दूसरे दिन  नगर के रामलीला मैदान में होने वाले विशाल दंगल में लालगंज रायबरेली के गब्बर सिंह ने सभी को पछाड़ कर दंगल का केसरी खिताब अपने नाम किया है । इस आयोजन में विभिन्न जनपदों से आए कुल 28 ने भाग लिया था । दंगल देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी ।
    ऊंचाहार के राम लीला मैदान में हर साल दशहरा के दूसरे दिन विशाल दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से कुल 28 पहलवानों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें अंतिम मुकाबला रायबरेली के ही दो पहलवान वीरेंद्र यादव और गब्बर सिंह के मध्य हुआ। जिसमें गब्बर सिंह लालगंज ने वीरेंद्र यादव को पटकनी देकर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम किया। उन्हे 8100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया । इस प्रतियोगिता मो असलम और राम बहादुर यादव रेफरी रहे । इसमें गब्बर सिंह लालगंज, राजेश टाइगर डलमऊ, विनोद कुमार बनारस ,अनिल कुमार बनारस, सोनू लखनऊ, सुशील फतेहपुर ,विजय रायबरेली ,दिलीप , तूफान सिंह कानपुर ,रतन फौजी दिल्ली, बादल अयोध्या, हरिओम अयोध्या ,दिनेश फतेहपुर, हिमांशु दिल्ली, विनोद प्रयागराज, धीरेंद्र फतेहपुर ,शैलेंद्र सलोन ,भूपेंद्र दिल्ली, शहबाज प्रतापगढ़ ,आमिर प्रतापगढ़, कौशलेंद्र प्रतापगढ़ ,राशिद रायबरेली ,धीरेंद्र रायबरेली ,सोनू रायबरेली ,संदीप बनारस ,अमित डलमऊ ,धीरेंद्र कोटरा और शिव गणेश ऊंचाहार ने प्रतिभाग किया था । इस मौके पर प्रमुख रूप से सभासद शैलेश गुप्ता, राज गुप्ता, पूर्व सभासद नाजिर हैदर, बीएन मौर्य ,राजेश प्रजापति, आयुष जायसवाल, नरेंद्र गुप्ता ,राकेश मौर्य ,रमेश मौर्य(दादा) कौशलेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।