रायबरेली-राष्ट्र रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वालों की यादें हमारी धरोहर - के एल शर्मा

रायबरेली-राष्ट्र रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वालों की यादें हमारी धरोहर - के एल शर्मा

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों की स्मृतियां हमेशा हमें प्रेरणा देती रहेगी और उनकी यादें हमारी अमूल्य धरोहर बनी रहेगी ।यह विचार अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किया।
   क्षेत्र के गांव पूरे चक मजरे खरौली में सीएपीएफ सैनिक परिवार रायबरेली द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अमेठी से लोकसभा सदस्य ने कहा कि देश पर सबसे बड़ा ऋण उन वीर सैनिकों का है, जिन्होंने इसकी रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ मैं उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं ,जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय सेना में राष्ट्र को समर्पित किया है ।आज जब हम उनका सम्मान कर रहे हैं, तो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुमार अजय पाल सिंह ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गौरव है। आज भाजपा सरकार अग्नि वीर योजना लाकर हमारे सैनिकों को अपमानित करने का काम कर रही है। समारोह को हरचंदपुर के विधायक राहुल लोधी , कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह और  सलोन के ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के विधान सभा प्रभारी महेश शर्मा , शिव करन तिवारी , शैलेंद्र सिंह , डी एन पाठक , मौलाना मेंहदी , शाजू नकवी आदि मौजूद थे ।