रायबरेली-पूरी ताकत से अमेठी कांड के पीड़ित परिवार के साथ हूं - डा मनोज पांडेय

रायबरेली-पूरी ताकत से अमेठी कांड के पीड़ित परिवार के साथ हूं - डा मनोज पांडेय

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - अमेठी के शिव रतनगढ़ थाना क्षेत्र में हुए शिक्षक परिवार की हत्या के मामले में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा है कि वह पूरी ताकत से पीड़ित परिवार के साथ है। ऊंचाहार का एक-एक जन उनके परिवार का हिस्सा है ।पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए वह पूरी तरह कटिबद्ध है।
       शुक्रवार को हत्याकांड में पीड़ित शिक्षक के घर क्षेत्र के सुदामापुर गांव पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने पारिवारिक जनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की है। उन्होंने हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि यह जघन्य  वारदात किसी पैशाचिक  मानसिकता के व्यक्ति की कृत्य है ।ऐसे लोग समाज पर कलंक हैं और उनके कृत्य अक्षम्य है । उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि  पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि शासन से उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।