रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल,रेफर

रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल,रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित बाबूगंज बाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के छोटी नरौली गांव निवासी घनश्याम 30 वर्ष शनिवार की दोपहर बाद बाइक से किसी कार्य से जगतपुर की तरफ जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।