रायबरेली-अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ई रिक्शा , दो महिलाएं गंभीर घायल

रायबरेली-अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ई रिक्शा , दो महिलाएं गंभीर घायल

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली- रिश्तेदारी से ई रिक्शा द्वारा अपने घर लौट रही दो महिलाएं सड़क पर ई रिक्शा पलटने से घायल हो गई । उन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है । जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। 
   यह हादसा रविवार को अपराह्न लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के गांव सवैया हसन गांव के पास हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौली निवासिनी महिलाएं सायरा बानो ( 65 वर्ष ) और शाहजहां ( 40 वर्ष ) सवैया हसन गांव रिश्तेदारी आई हुई थी । रविवार को अपराह्न दोनों महिलाएं ई रिक्शा से वापस अपने घर लौट रही थी । वह जैसे ही सवैया हसन गांव से आगे बढ़ी अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया । जिससे दोनों महिलाएं ई रिक्शा में दब गई । आसपास के लोगों और राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । घायलों में सायरा बानो की हालत नाजुक बनी हुई है ।