दूल्हा दुल्हन ने सुहागरात पर बनाया ब्लॉग वीडियो हुआ वायरल

दूल्हा दुल्हन ने सुहागरात पर बनाया ब्लॉग वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

आज कल के आधुनिक युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और अपने हर एक पल को साझा करना चाहता है। बात शादी ब्याह की हो तो और भी क्या कहना, दूल्हा-दुल्हन खास तरीके से इसके लिए प्लानिंग करते हैं और फोटोशूट भी करवाते हैं।

लेकिन क्या कभी ये सुना या देखा है कि दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात की रिकॉर्डिंग की है। अब तक नहीं… तो आज हम आपको सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की रिकॉर्डिंग का दिखाते हैं। सामने आए वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है, ऐसा लग रहा है कि दोनों की हाल ही में शादी हुई है। पति-पत्नी से पूछ रहा है कि कैसी रही हमारी सुहागरात? पत्नी ने जवाब दिया कि अभी हुई कहां है? इस पर पति ने कहा कि हां, ये बात तो है कि अभी हुई कहां है। इसके बाद दोनों बेड की तरफ गए और सजावट दिखाने लगे।

बेडरूम में मौजूद कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोग कपल को इस वीडियो को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर लिखा कि भाई साहब, हम कहां जा रहे हैं? अब तो लोग सुहागरात की भी वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हां, चंद पैसों के लिए लोग अब अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को भी बेचने के लिए तैयार हैं।

वायरल वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई इतना बता ही रहे हो तो बाकी के भी अपडेट देते रहना। अगले पार्ट का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक ने लिखा कि अब इज्जत की बात कोई नहीं करता, सब चाहते हैं कि कुछ भी करो, बस फेमस हो जाओ। एक अन्य ने लिखा कि फेमस होने के लिए आजकल लोग कुछ भी कर सकते हैं, अगर कोई सुहागरात का बेड दिखा सकता है तो अब बचा ही क्या है?

एक ने लिखा कि शायद इसीलिए हिंदुओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है? ये व्लॉगर्स, जिनमें अधिकतर हिंदू हैं, अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को बेचकर पैसा कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमारा समाज किस तरफ जा रहा है? एक अन्य ने लिखा कि हर चीज को इन लोगों ने मजाक समझ लिया है, है कोई जो इन जैसों को सबक सिखा सके?