Raibareli-अपर्णा यादव ने मुडियाडीह आश्रम के प्रमुख से की मुलाकात

Raibareli-अपर्णा यादव ने मुडियाडीह आश्रम के प्रमुख से की मुलाकात

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो-7007782057
   9838 392 747




 रायबरेली (बछरावां) भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव ने बछरावां विकासखंड की कन्नावा ग्राम सभा के पठान गांव में स्थित मुडियाडीह आश्रम चामुंडा शक्तिपीठ में आश्रम के प्रमुख श्री कृष्ण महराज  से निजी मामलों को लेकर मुलाकात की। अपने निजी मामलों को लेकर आश्रम प्रमुख महाराज जी से विचार विमर्श भी किया। इस मौके पर उनकी पुत्री भी उनके साथ मौजूद रही। वही संवाददाता ने जब इस मुलाकात को लेकर महाराज जी से बात की तो उन्होंने बताया कि कई वर्षों से अपर्णा यादव के हमारे पारिवारिक संबंध हैं, रिश्ते में वह मेरी बहन है, और एक भाई होने के नाते मेरा परम कर्तव्य है कि मैं अपनी बहन के सुख व दुख के क्षणों को समान रूप से साझा करू।साथ ही साथ उन्होंने अभी कहा कि वह अपने निजी मामलों में विचार विमर्श के लिए अक्सर आश्रम में आया करती हैं । सदैव एक बहन का फर्ज निभाते हुए एक भाई को उसकी जिम्मेदारियां से समय-समय पर अवगत कराती रहती है।