रायबरेली में थर्ड डिग्री देने के साथ थूक चाटवाने का भी थानाध्यक्ष पर लगा आरोप
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-नसीराबाद थाना प्रभारी पर प्रधान पति समेत पांच लोगों से थूक चंटवाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रधान संघ के पदाधिकारी भड़क उठे। सभी ने ब्लॉक सभागार में नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की।
विधायक को भी ज्ञापन सौंपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को जांच सौंप दी है। वहीं, थाना प्रभारी ने थूक चटवाने की बात को गलत बताया।
सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि नौटंकी में अश्लील डांस हो रहा था। सूचना पर दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने नौटंकी बंद करने के लिए कहा था। इस दौरान दरोगा के साथ हाथापाई की गई थी। इस पर सभी आरोपियों को थाने लाया गया था। थूक चटवाने का आरोप निराधार है।
विकासखंड छतोह के कपूरपुर गांव में बीते मंगलवार को मेले के बाद रात में नौटंकी का कार्यक्रम था। इस बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर शैलेंद्र सरोज व राज सरोज में मारपीट होने लगी। यूपी-112 पुलिस मौके पहुंची और मामले को शांत कराया। मारपीट की सूचना थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने एसआई त्रियुगी नारायण तिवारी, सिपाही अंकित पाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा।
पुलिस टीम ने मौके पर लाठी चार्ज कर दिया। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने प्रधान पति सुशील कुमार, उनके रिश्तेदार पूर्व प्रधान तेजभान, संग्राम व रज्जब निवासी सुजानपुर और कपूरपुर निवासी नर सिंह को थाने बुलाया और वहां भी पीटकर थूक चटवाया। वीडियो बनाकर दो लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दूसरे दिन सभी को शांतिभंग में चालान कर दिया।
शनिवार को प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह पासवान के नेतृत्व में सभी प्रधानों ने बैठक की और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके बाद विधायक अशोक कुमार के आवास पहुंचकर ज्ञापन दिया। विधायक ने फोन से पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की।