Raibareli- ठेकेदारों की मनमानी से नाले के निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार

Raibareli- ठेकेदारों की मनमानी से नाले के निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डलमऊ से लेकर छोप नाला तक लोक निर्माण विभाग रायबरेली के द्वारा मानक विहीन कार्य करवाया जा रहा है 

 रायबरेली-जिले के लोक निर्माण विभाग के द्वारा डलमऊ से लेकर छोप नाला तक जो भी रोड का निर्माण करवाया जा रहा है वह मानक विहीन है आपको बता दे की रोड साइड नाला बनाने का कार्य प्रगति पर है जो की वहां पर जल भराव था फिर भी ठेकेदार द्वारा तत्काल प्रभाव से पानी निकालकर कंक्रीट डाल दी गई और पानी भरा हुआ था उसके बावजूद ठेकेदारों द्वारा गिट्टी डालकर तत्काल कंक्रीट कर दिया गया इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग रायबरेली के अधिशासी अभियंता संजू कुमारी के पास जानकारी के लिए गए तो वहां पर सीट खाली मिला उसके बाद दिलीप कुमार सिंह एवं मोहित यादव से इसकी जानकारी लेना चाहे तो उनके द्वारा टाल दिया गया लोक निर्माण विभाग द्वारा यदि अगर सही से रास्ते और नाली का निर्माण मानक के हिसाब से किया जा रहा है तो अधिकारी जवाब देने से क्यों कतरा रहे हैं क्या लोग निर्माण विभाग के अधिकारी अपना चैंबर छोड़ना नहीं चाहते कार्य दाई संस्था के द्वारा जो भी निर्माण किया जाए इस पर लोक निर्माण विभाग बजट पास कर मलाई खाने का कार्य करता चला आ रहा है और ठेकेदारों की मनमानी के चलते रोड पर सही तरीके से कार्य नहीं हो पाता इसीलिए आए दिन रोड़ों पर गड्ढा जल भराव आदि उत्पन्न रहते हैं क्योंकि लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था पर कभी अंकुश नहीं लगाया जाता सूत्रों की माने तो कार्य दाई संस्था के द्वारा पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक अच्छी मोटी खांसी मलाई की पैकेट पहुंचती है इसलिए कार्यदाई संस्था मनचाहे तरीके से कार्य कर चले जाते हैं और बाद में यहां की जनता को इस रोड पर कुछ दिन बाद बड़े-बड़े गड्ढे मिलते हैं जिसमें  जान गवना पड़ता है वहां के व्यापारियों से जानकारी करने पर वहां के व्यापारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गदागंज के अध्यक्ष इंतजार सिंह के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा पीडब्ल्यूडी में शिकायत की गई है ठेकेदार के प्रतिनिधि द्वारा दुकान पर आकर शिकायत डिलीट करने की बात कही गई है शिकायतकर्ता इंतजार सिंह के द्वारा जब लोक निर्माण विभाग जानकारी लेने पहुंचे तो वहां पर लोक निर्माण विभाग कर्मचारी जानकारी देने से इनकार करते रहे