Raibareli;-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दुबई में एक्जीविसन पवेलियन का किया उद्घाटन

Raibareli;-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दुबई में एक्जीविसन पवेलियन का किया उद्घाटन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


गल्फ़ फ़ूड एक्सपो 2023 कार्यक्रम में उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करने पहुँचे दुबई

रायबरेली-गल्फ फूड एक्सपो 23 दुबई के वर्ल्ड टेड सेन्टर जबील हाल में उत्तर प्रदेश के एक्जीविसन पवेलियन का उद्घाटन राज्य के प्रतिनिधि और प्रदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात  दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया साथ में विशेष सचिव उद्धान श्री योगेन्द्र कुमार, निदेशक उद्यान आर0के0 तोमर, निर्यातक राजीव श्रीवास्तव, श्री नदीम सिद्दीकी, डॉ0 अकरम बेगम, सुनील राय, दीपक राय, विनय शुक्ला, नियमित्त सिंह, शिवानी बुंदेला उपस्थित रहे।
इस दौन नहीम तिमोखिन सीईओ/फाउडर एलग्रो लेटविया से उत्तर प्रदेश में एस्ट्राब्रेरी का उत्पादन केसे बढ़ाया जाए और उसे विश्व बाजार में स्थान कैसे प्राप्त हो पर चर्चा की गई। इसके अलावा तमाम अयातक एवं निर्यातिकों के बीज उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों के निर्यात पर भी चर्चा की गई।
दुबई में एनडीके प्रा0लि0 के प्रबंधक निदेशक ने प्रदेश से ताजा सब्जी के आयात पर चर्चा भी की गई।