रायबरेली-छात्र का हुआ एमबीबीएस में चयन , विद्यालय परिवार ने दी बधाई

रायबरेली-छात्र का हुआ एमबीबीएस में चयन , विद्यालय परिवार ने दी बधाई

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र के शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज के छात्र अतुल कुमार मौर्य का सेलेक्शन एमबीबीएस में होने पर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर आर0पी0 मौर्य और शिक्षण स्टाफ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर प्रबंधक ने  माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके बाद कॉलेज के सभी अध्यापकों और  गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर सम्मानित कियाI अतुल कुमार मौर्य ग्राम मनऊ का इंदारा, अर्खा के निवासी हैं उनके पिता राजकुमार मौर्य किसान है और उनके दादाजी रामानंद मौर्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं, अतुल मौर्य ने अपनी पूरी पढ़ाई शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज से किया और नीट की तैयारी डॉक्टर आरo पी0 मौर्य पूर्व चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशन में पूर्ण किया, इस सफलता पर क्षेत्र के और परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है अतुल मौर्य में अपनी सफलता का सारा श्रेय  डॉक्टर आरo पीo मौर्या जी को दिया।विदित हो कि अतुल मौर्य डॉ आर पी मौर्य के बड़े भाई रामानंद के पोते हैं। इस अवसर पर लालता प्रसाद मौर्य, बंसीलाल मौर्य, प्रधानाचार्य मीरा मौर्या, और उपप्रधानाचार्य एस o एनo साहू, डॉक्टर सरिता मौर्य प्रिंसिपल सुंदारा देवी फार्मेसी कॉलेज, डाo आशीष कुमार मौर्य (सीनियर मेडिकल ऑफिसर), सुरेश कुमार मौर्य, बी o एल० मौर्य, अमरनाथ मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, सहित कालेज के समस्त स्टाफ और गण लोग उपस्थित रहेI