रायबरेली-पंचतत्व में विलीन हुए गजाधर सिंह,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन समूह,,,,

रायबरेली-पंचतत्व में विलीन हुए गजाधर सिंह,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन समूह,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-अस्तित्व खो चुकी जिले की डलमऊ विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे दिग्गज भाजपा नेता गजाधर सिंह को क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर रविवार अपराह्न अंतिम बिदाई दी गई । उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी । 
     पूर्व विधायक का रविवार की सुबह निधन हो गया था । वह सन 1993 ने सपा बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप ने सपा के टिकट पर डलमऊ विधान सभा से चुनाव लडा था और विजई हुए थे । वह तीन साल तक विधायक रहे , उसके बाद विधान सभा भंग कर दी गई थी । रविवार को उनका गोकना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । उनकी चिता को उनके छोटे पुत्र , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने मुखाग्नि दी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ,वरिष्ठ सपा नेता आर पी सिंह , छतोह के पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह , सलोन पूर्व प्रमुख आजाद सिंह , जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, जितेन्द्र बहादुर सिंह (साधू भय्या)सहित बड़ी संख्या ने विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग मौजूद थे । उनके निधन पर पूरे क्षेत्र ने शोक की लहर दौड़ गई ।