रायबरेली-पंडित जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में एलआईसी द्वारा मेधावियों का किया गया सम्मान,,,

रायबरेली-पंडित जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में एलआईसी द्वारा मेधावियों का किया गया सम्मान,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार- रायबरेली क्षेत्र के पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शांति नगर मिर्जापुर ऐहारी विकासखंड रोहनियाया में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा द्वतीय रायबरेली के तत्वाधान में स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्टूडेंट ऑफ ईयर की ट्राफी देकर सम्मानित किया

 गया। इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक  एके श्रीवास्तव ने भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा चलाई जा रही बच्चों के हित में तमाम योजनाओं एवं उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बचत के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।

उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक बिंदेश्वरी प्रसाद से  विद्यालय को बीमा स्कूल बनाने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा सहायक प्रबंधक मार्केटिंग यज्ञ नारायण शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में  स्टूडेंट द ईयर के लिए विद्यालय के कक्षा वार मेधावी  सपना अग्रहरी, मुस्कान पाल, शिवकांची अंजली सिंह सत्यम मौर्या, प्रांसी शुक्ला, शेजल अग्रहरि, रिया शुक्ला,प्रशांत शुक्ला, शिवम मौर्या,अंजलि सिंह,निधि पाण्डेय,लावण्या पाण्डेय,आयुषी सिंह,अभिनव शुक्ल,आर्यन पटेल,हरिओम को चुना गया। जिन्हें ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के प्राधनाचार्य टीएन मिश्रा ने सभी अतिथियों एंव एलआईसी परिवार का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक अखिलेश त्रिपाठी रमेश उपाध्याय पवन कुमार मिश्रा प्रिया शुक्ला शिवांशी व काजल पूर्व प्रधान दिलीप सिंह,समाजसेवी दूधनाथ द्विवेदी, कोमल सिंह यादव, बब्बू शुक्ला,के के तिवारी, बराती लाल जायसवाल, दीपू तिवारी, धनंजय पांडेय, राजनरेश सिंह, बालजी पासवान ,सीताराम पासवान सहित तमाम अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।