रायबरेली-तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन घायल

रायबरेली-तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन घायल

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महाराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेथू गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक सरवन पुत्र तुलसीराम उम्र 18 वर्ष निवासी गोलहा थाना महाराजगंज अपने साथी धर्मेंद्र पुत्र रामहरखे उम्र 15 वर्ष निवासी असनी हरदोई थाना महाराजगंज एवं अवधेश पुत्र श्रीराम उम्र 28 वर्ष निवासी हिंदू का पुरवा थाना महाराजगंज एक बाइक पर सवार होकर सलेथू गाँव मेला देखने के लिए गए थे, जैसे ही वह मेले से कुछ दूर आगे बढे, तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित हो गई और वह तीनों सड़क मार्ग किनारे बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा तीनों घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।