लोगों के बीच से होते हुए पहुंचे मतदान स्थल पहुंचे पीएम मोदी, लाइन में लगकर डाला वोट
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
आज गुजरात में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद के रानिप पहुंचे और जनता के बीच से होते हुए वो पैदल ही रनिप के मतदान केंद्र पहुंचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रनिप के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. पीएम मोदी लाइन में लगे, अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान किया.
प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट भी किया. उन्होंने जनता से वोट जरूर डालने के लिए अपील की. अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं का लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह है. मैं सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा.
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे लाव-लश्कर के साथ अहमदाबाद के रानिप पहुंचे. आम लोगों की तरह प्रधानमंत्री मोदी भी लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर उन्होंने पीठासीन अधिकारी को अपना वोटर कार्ड दिखाया और बाद में वोट डाला. इससे पहले अभेद्य सुरक्षा कवर के बीच पीएम मोदी लोगों के बीच से होते हुए मतदान स्थल पहुंचे, लोगों का अभिवादन किया और अपना वोट डाला.