रायबरेली - बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में किया गया जागरूक

रायबरेली - बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के अनुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवालय, लोधवारी विकास खंड-राही में बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को बताया गया कि यदि आपके आसपास कोई भी 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह होता है व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आता है यदि ऐसा आपके आस पास हो रहा है तो आप 1098 पर सूचित करें साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, कमला फाउंडेशन प्रबंधिका पूनम सिंह, अनुदेशक शालिनी सिंह, सीमा, आदि जनमानस उपस्थित रहे।