विवादों में लखनऊ का लूलू मॉल, सीनियर मैनेजर पर लगा रेप का आरोप, युवती ने सुनाई आपबीती

विवादों में लखनऊ का लूलू मॉल, सीनियर मैनेजर पर लगा रेप का आरोप, युवती ने सुनाई आपबीती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

राजधानी लखनऊ का लूलू मॉल एक बार फिर विवादों में है. यहां काम करने वाली एक युवती ने अपने सीनियर मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए. बोली- वो मेरा यौन शोषण करता है. मुसलमान बनने का दबाव बनाता है.

साथ ही मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

आरोपी का नाम फरहाज उर्फ फराज है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- साहब फरहाज मेरा सीनियर मैनेजर है. उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. फिर रेप किया. मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया. उसके बाद मुझे वीडियो लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी. साथ ही धमकी भी दी कि अगर मैंने अपना धर्म नहीं बदला और मुसलमान नहीं बनी तो वो मुझे नौकरी से निकाल देगा.

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जब उसका रेप किया तो वो नशे की हालत में थी. वो उसका विरोध कर रही थी, तब फराज ने उसे जलती सिगरेट से दागा. साथ ही मारपीट भी की. फिर गालियां देकर कहने लगा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो लीक कर दूंगा. कहीं की नहीं रहोगी फिर तुम. वह कहता था कि अगर इस मॉल में काम करना है, तो इस्लाम कुबूल करो. उसने मेरी आस्था और विश्वास को बार-बार अपमानित किया.

आरोपी फरहाज को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया- आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 साल के मो. फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई है. वह अयोध्या के रामनगर का रहने वाला है. 8 जुलाई को आरोपी थाने पहुंचा, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और गिरफ्तारी की औपचारिकता के बाद न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया.

मॉल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी

लखनऊ पुलिस और दक्षिणी जोन कमिश्नरेट की टीम ने साफ किया है कि इस मामले को सिर्फ व्यक्तिगत घटना नहीं माना जा रहा. अब पुलिस मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि कहीं यह किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है.