रायबरेली-प्रचार प्रसार में महती योगदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिय प्रशस्ति पत्र,,

रायबरेली-प्रचार प्रसार में महती योगदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिय प्रशस्ति पत्र,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, निर्मल गंगा- अविरल गंगा, वृक्षारोपण ,नारी सशक्तिकरण,नशा उन्मूलन, विधिक जागरूकता के साथ केंद्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं से जन जन को रूबरू कराने का नशा जितेन्द्र द्विवेदी की पहचान बन गई है। स्वैच्छिक संस्था मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के कर्ता धर्ता गोकना गांव निवासी पं. जितेंद्र कुमार द्विवेदी अरसे से जनसरोकार से जुड़े हैं। गंगा के सफाई अभियान के तहत लोगों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए विचार गोष्ठी व कार्यशाला आयोजित कर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। इसके अलावा लोगों को विभिन्न मादक पदार्थों के इस्तेमाल से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में बतौर परा विधिक स्वयं सेवक के रूप में लोगों को कानूनी प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इन्होंने उपभोक्ता परिषद इस्पात मंत्रालय भारत सरकार और दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य रहकर लोगों को सेवाएं दी है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में बतौर जिला संयोजक, गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ लोगों के सहयोग से गंगा सफाई अभियान भी बराबर चला रहे हैं। उनके जनसरोकारों से जुड़े   कार्यों के प्रचार प्रसार में महती योगदान को देखते हुए जिला प्रशासन, तहसील व ब्लाक प्रशासन के अतिरिक्त विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से कई प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। इनमें डीएम व एसपी रायबरेली के अलावा एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ समेत अन्य संस्थाओं के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया है।