Raibareli-नल रिबोर के नाम से लाखो डकार गये प्रधान जी,,,?

Raibareli-नल रिबोर के नाम से लाखो डकार गये प्रधान जी,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824



रायबरेली;गजब है प्रधान जी आपके काम को आपके नाम को सलाम है रिबोर के नाम पर लाखों का भुगतान फिर हैंडपंप बेकार,जी हाँ प्रधान जी काम ही ऐसा है काम के नाम पर लाखों का भुगतान प्रधान जी लाखो का भुगतान करवा लिया स्थित क्या है कि हैंडपंप ध्वस्त पड़े है आपको बता दे कि की ऊँचाहार ब्लॉक के गंगश्री गाँव मे रिबोर के नाम पर लाखों का भुगतान हो गया और और ग्रामवासी पानी के तरस रहे है पेयजल की समस्या गाँव के  लोगो को साफ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर धधली का लगाया आरोप ब्लॉक के ऐसा प्रधान जो कागजो पर करता है काम पिछले एक वर्ष में सिर्फ नल री बोर के नाम पे लाखो की धनराशि निकाली गई पर सारा काम कागजो तक ही सीमित रहा गाँव के कइ नल आज भी पानी नही दे रहे है आखिर ग्राम पंचायत अधिकारी क्या कर रहे है क्या सब कमीशन का मामला है एक एक बडा सवाल है,? जहा एक ओर योगी सरकार गरीबो के लिए बडी बडी योजना ला रही है वही दुसरी ओर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है। अब देखना यह क्या योगी सरकार इस भ्रष्ट प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है यह इसी तरह नल रिबोर के नाम से हर साल लाखो का खेल खेलता रहेगा