Raibareli-ग्राम प्रधान की उदासीनता व अनदेखी बनी ग्रामीणों की समस्या का प्रमुख कारण*

Raibareli-ग्राम प्रधान की उदासीनता व अनदेखी बनी ग्रामीणों की समस्या का प्रमुख कारण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*डामरीकृत मार्ग गंदी नाली के जलभराव से हो चुका है बदहाल*

*गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आधी अधूरी बनाकर छोंड दी गई नालियां जलभराव का प्रमुख कारण*

*जिम्मेदारों की उदासीनता व अनदेखी से दम तोड़ता नजर आ रहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान*

*धृतराष्ट्र बन कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं जिम्मेदार व अधिकारी*



सरेनी-रायबरेली-जहां एक तरफ केंद्र सरकार लगातार स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर सजग दिख रही है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार केंद्र सरकार की उम्मीदों को दरकिनार कर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं!जिम्मेदारों की उदासीनता व अनदेखी से स्वच्छ भारत मिशन अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है!एक ऐसा ही मामला रायबरेली जनपद के सरेनी विकासखंड का सामने आया है जहां जिम्मेदार स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं और तो और जिम्मेदारों के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी धृतराष्ट्र बन कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं!मामला विकास खंड़ सरेनी के अंतर्गत कंजास गांव का है,जहा गांव की डामर रोड़ तालाब में तब्दील हो चुकी है और डामर रोड़ में गंदी नाली के पानी का भराव है!गांव का डामरीकृत मार्ग गंदी नाली के जलभराव से बदहाल हो चुका है और मुख्य मार्ग से आवागमन कठिन हो गया है!गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!गर्मी के दिनों में भी जल भराव के कारण सड़क सूख नहीं पाती है!पूरी सड़क में गंदा पानी जमा हो जाता है!इस वजह से सड़क खस्ताहाल हो गई है!लोगों को आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है!एक तरफ हम कोरोना से जंग लड़ने की बात करके लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ गंदगी का यह आलम है कि लोगों को गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है,क्या ऐसे ही हाराएंगे हम कोरोना को!बारिश के बावजूद सालभर गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने की वजह से ग्रामीणों व राहगीरों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!ग्राम प्रधान की उदासीनता व अनदेखी ग्रामीणों की समस्या का प्रमुख कारण है!गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आधी अधूरी नालियां बनाकर छोंड दी गई हैं,इस कारण गंदा पानी बीच सड़क पर आ जाता है!वर्तमान में स्थानीय लोग गंदे पानी से बचते-बचाते हुए निकलते हैं!वहीं ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शीघ्र ही नाली का निर्माण कराने की मांग की है!

*सड़़क पर गंदे पानी के भराव से बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा*

कंजास गांव में गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है! नाली न बनने और सड़क पर गंदा पानी भरा होने के कारण सड़़क पर गंदगी फैली हुई है,जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!ग्रामीणों का आरोप है कि वह कई महीनों से इस समस्या को झेल रहे हैं!ग्रामीण नाली की समस्या से परेशान हैं!गाँव में नाली न बनने से सड़़क पर हमेशा पानी भरा रहता है!यहाँ के लोगों का कहना है कि वह शिकायत करके थक चुके हैं पर विकास के नाम पर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है!

*क्या कहतें हैं ग्रामीण ?*

कंजास गांव निवासी संतोष कुमार द्विवेदी,जगतपाल,अर्पित कुमार व विष्णु प्रसाद सुमन ने बताया कि हर गाँव गली में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,लेकिन इस गाँव में कहने के बाद भी सफाई नहीं होती!नालियां जो बनीं भी हैं वह अधूरी पड़ी हैं!सड़क पर पानी भरा है वह अलग!पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं,जिससे लोगों में डेंगू होने का खतरा बना हुआ है!अभी कोरोना महामारी से निजात नहीं मिली की दूसरी समस्या तैयार है,इससे वह जूझना नहीं चाहते!इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि नाली जल्दी बनवाया जाए ताकि सड़़क पर जमा पानी बह सके!गांव में जलभराव की समस्या होने से चलना दूभर हो गया है! सड़क के किनारे नाली निर्माण न होने से पानी रोड पर भरा रहता है!इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है!ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है!गांव के मुख्य मार्ग में जलभराव की स्थिति बनी है,लेकिन कोई भी अधिकारी व जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं!

*बिना बारिश के ही सड़कों पर भरा पानी*

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल खुले हुए हैं!बच्चे हर दिन ड्रेस गन्दा करके आते हैं या फिर काफी दूर घूम कर जाना पड़ता है!बरसात हो या न हो इस सड़क पर बारहमासी गंदा पानी भरा रहता है!प्रधान व अन्य जिम्मेदारों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है!सड़क में पानी भरा होने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं,जो पानी में दिखाई नहीं देते!साइकिल,मोटरसाइकिल व अन्य छोटे बड़े़ वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं,पैदल तो निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!