रायबरेली-नगर पंचायत के नए ठेकेदारो ने निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का किया उपयोग।।

रायबरेली-नगर पंचायत के नए ठेकेदारो ने निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का किया उपयोग।।
रायबरेली-नगर पंचायत के नए ठेकेदारो ने निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का किया उपयोग।।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-अधिकारी जब अपने सिस्टम का तो आप कार्य किसी तरह से भी कर सकते है ये कहावत डलमऊ नगर पंचायत में सटीक बैठ रही है नए नए कार्य करने का जिनको आंकड़ा न हो वो सीमेंटेड रोड का निर्माण कार्य करा रहे है डलमऊ नगर पंचायत स्थित शेखवाड़ा में सीमेंटेड रोड का निर्माण कार्य हुआ निर्माता कार्य मे जमकर धांधली की गई सस्ते दामों वाली सीमेंट का प्रयोग कर निर्माण कार्य हो पूरा कर दिया है नतीजन यही की सीमेंटेड रोड में दरारें पड़ गयी और रोड दड़कने लगी ठेकेदारों की मनमानी चलते सीमेंटेड रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई नए नए ठेकेदारों ने निर्माण कार्य मे जमकर अनिमियता बरती गई और जो मानक को होना चाहिये ठेकेदारों ने उज़के विपरीत कार्य कराया है हालांकि देखना यह होगा कि ऐसे ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही होती है क्या जो निर्माण कार्य ठेकेदारों ने कराया है क्या अधिकारी उसकी जांच कर पाते है या नही ये आने वाला समय बताएगा ।।।