Raibareli-अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित किया।

Raibareli-अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने  क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित किया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मो. 945 1130 505

सलोन-अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी अपने एक दिवसीय सलोन के दौरे में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। जिसमें भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी द्वारा क्षय रोगियों को लिए गए गोद के रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित किया। तथा कस्बा के बाबा माधव दास मंदिर पर एक सप्ताह से चल रहे राम कथा में भाग लिया। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे में दोपहर लगभग 11:45 पर सीएचसी सलोन पहुंचकर वहां पर सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी द्वारा विधानसभा क्षेत्र से लिए गए 50 क्षय रोगियों को गोद वाले  रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित किया। किट वितरित करते हुए मरीजों से कहा कि अपने खान-पान का ध्यान रखेंगे तथा समय पर दवा का उपयोग करेंगे इस रोग से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। क्षय रोगियों को किट वितरण करने के पश्चात कस्बा के तहसील रोड स्थित बाबा माधव दास मंदिर पहुंचकर वहां दुर्गा मंदिर व हनुमान मंदिर में मत्था टेका तथा पूजा अर्चना की मंदिर प्रांगण में समाजसेवी सुनील साहू द्वारा आयोजित राम कथा  मंच पर पहुंचकर कथा वाचक आचार्य सूर्य प्रकाश मिश्र से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच पर पूजा-अर्चना भी की। इसी मौके पर जाते समय जमीनी विवाद व अन्य समस्या से परेशान लोगों का प्रार्थना पत्र स्वीकार किया तथा स्थानीय अधिकारियों को उसके निस्तारण का निर्देश दिया। राम कथा के आयोजक  सुनील साहू उर्फ  शुल्ली ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। वही राम कथा में मौजूद दर्जनों महिलाओं ने अपने सांसद को बुके देकर उनका स्वागत किया । दोपहर लगभग 1:00 बजे डीह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सलोन से रवाना हो गई। इस मौके पर भाजपा के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक गजाधर सिंह विजय रस्तोगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह डॉ पी के बैसवार समेत अनेक अधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।